Hoppa till innehåll

Sripradha biography of martin

कोरोना के चलते अभिनेत्री श्री प्रदा का बैंगलुरू में निधन, कैंसर से भी थीं पीड़ित

80 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली और बाद में कई सीरियलों में नजर आने वाली अभिनेत्री श्री प्रदा का कोरोना संक्रमित होने के बाद बैंगलुरू के एमएस रमैया अस्पताल में निधन हो गया. वो 53 साल की थीं. श्री प्रदा को सांस लेने में तकलीफ के चलते एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला.

लगभग दो हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद श्री प्रदा ने आखिरकार‌ दम तोड़ दिया.

एबीपी न्यूज़ ने श्री प्रदा की कोरोना से हुई मौत को लेकर जब बैंगलुरू में रहनेवाले उनके भाई रूपेश नायडू से संपर्क किया तो उन्होंने बताया, 'पिछले साल मेरी बहन को कोलन कैंसर डिटेक्ट हुआ था और तब से ही बैंगलुरू के कोलंबिया एशिया अस्पताल में उनका कैंसर का इलाज चल रहा था.

हर 15 दिन में कीमोथेरेपी ‌लेने के लिए उन्हें अस्पताल जाना पड़ता था. इसी दौरान वो कोरोना के संक्रमण का शिकार हुईं और फिर उन्हें एमएस रमैया अस्पताल में दाखिल कराया गया था.'

उल्लेखनीय है श्री प्रदा ने पिछले साल सितंबर महीने में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फि्ल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' के लिए शूटिंग पूरी की थी.

श्रीदेवी और जया प्रदा के नाम से मिला 'श्री प्रदा'

अभिनेता गजेंद्र चौहान ने श्री प्रदा के साथ कई फिल्मों में काम करने‌ के अलावा उनके साथ 1992 में  'संसार' और कुछ साल पहले 'अधूरी हमारी कहानी' जैसे सीरियलों में भी काम किया था.

एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'श्री प्रदा ने बेहद कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. वे शुरू से बेहद मेहनती थीं और अपनी हर रोल को शिद्दत से निभाया करती थीं. श्री प्रदा बहुत ही नेक दिल इंसान भी थीं.'

उल्लेखनीय है कि श्री प्रदा ने 80 और 90 के दशक में ज्यादातर बी ग्रेड की फिल्मों में काम किया था.

श्री प्रदा का असली नाम‌ ईशा नायडू था. गजेंद्र चौहान बताते हैं, 'उनकी पहली फिल्म 'दिलरुबा तांगेवाली' के निर्माता मोहन टी. गियानी ने उस दौर की मशहूर अभिनेत्री श्री देवी और जया प्रदा के नामों में से 'श्री' और 'प्रदा' लेकर ईशा का नाम श्री प्रदा रखा था. फिर श्री प्रदा ही हमेशा के लिए उनका स्क्रीन नेम बन गया और वो इसी नाम से मशहूर हुईं.'

ये भी पढ़ें-

सपना चौधरी के 5 सुपरहिट गाने जिन्होंने लोगों को डांस करने पर कर दिया मजबूर

एक्ट्रेस श्रीप्रदा का कोरोना से निधन, विनोद खन्ना के साथ भी शेयर कर चुकी थीं स्क्रीन

ABP Shorts

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP Material पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

Shamoy persad biography of abraham lincoln

Copyright ©figrape.e-ideen.edu.pl 2025